

स्टेप पहली :
अपने ब्लॉगर के खाते में लॉग इन करे,
स्टेप दूसरी
लॉग इन करने के बाद ब्लॉगर के डैशबोर्ड में टेम्पलेट के ऊपर ले-आउट पर क्लिक करे |

स्टेप तीसरी :
ले-आउट पर क्लिक करने के बाद आपके ब्लॉग के मेन पोस्ट के एडिट(edit) बटन पर क्लिक करे | edit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके लैपटॉप/कंप्यूटर के स्क्रीन पर एक नयी विंडो खुलेगी |

स्टेप चौथी :
तीसरे स्टेप में दिखाई गयी विंडो खास करके ब्लॉगर अपने ब्लॉग के मेन पोस्ट पर क्या-क्या ऑप्शन्स दिखाना चाहता है या दिख रहे ऑप्शन्स हटाना चाहते है इसके बदलाव लिए है | अब आप आपके ब्लॉग के मेन पोस्ट में से अगर ब्लॉग ऑथर का नाम छिपाना चाहते है तो उसके सामने अनसिलेक्ट करे , ऐसे ही आप टाईम,डेट और बाकि के ऑप्शन्स के साथ भी कर सकते है
आप जो भी सिलेक्ट या अनसिलेक्ट करेंगे यह बदलाव आपको निचे आपके ब्लॉग के मेन पेज व्हिव में देखने को मिलेंगे. पोस्ट का डैशबोर्ड आपको दिखाएगा की आपके ब्लॉग की मेन पोस्ट कैसे दिखेगी |
(आशा करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर कोई दिक्कत आती है तो आप कमेन्ट में लिख सकते है हम आपकी जरुर सहायता करेंगे...
इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और दोस्तों के साथ शेअर करे.....
0 comments:
Post a Comment