
1)
अपने एंड्रॉइड फोन पर लाइव वॉलपेपर का उपयोग न करें -
अपने मोबाईल पर लाईव वालपेपर किसे पसंद नही होता ? हर कोई अपने एंड्रॉइड फोन स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर देखना पसंद करता है, पर लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लाईव वालपेपर आपके फोन की बैटरी लाईफ कम करता है? यदि आप अपनी फोन की बैटरी जीवन को सहेजना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉइड फोन स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर का उपयोग न करें। उसके बदले आप काले कलर का वालपेपर इस्तेमाल कर सकते हो |
2) स्क्रीन चमक कम करें -
एंड्राइड ड़ीव्हाईस की बैटरी खपत का दूसरा कारन है, स्क्रीन की ज्यादा चमक | आपने देखा होगा की अगर आप आपके स्मोबाईल क्रीन की चमक अगर ज्यादा मतलब ७०% से ज्यादा रखते हो तो आपके मोबाईल की बैटरी ज्यादा जल्दी कम होती है | और आप अगर एंड्राइड डिव्हाइस के स्क्रीन की चमक कम रखते हो तो बैटरी ज्यादा देर तक चलती है बैटरी स्क्रीन की चमक कम करके आप अपनी एंड्रॉइड फोन की बैटरी को बचा सकते हैं।
अपको यह जानकार हैरानी होगी की हाईइंड स्मार्टफोन जैसे आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस 3, एलजी जी 2 में दी गई स्क्रीन 50 प्रतिशत बैटरी पूरे दिन में खर्च कर देती है, कारण स्क्रीन में अधिक ब्राइटनेस सेट रखना, इसके लिए आप हमेशा अपने फोन में ऑटोमेटिक ब्राइटनेस ऑप्शन सलेक्ट रखें ताकि स्क्रीन अपने आप फोन प्रयोग न होने पर स्क्रीन की बाइटनेस कम कर दे।
3) लाइव वॉलपेपर के बजाय ब्लैक वॉलपेपर या ब्लैक थीम का उपयोग करें -
जैसा कि आप जानते हैं कि लाइव वॉलपेपर साधारण वॉलपेपर की तुलना में आपके फोन की अधिक बैटरी का उपभोग करता है। तो यह आवश्यक है कि यदि आप अपने एंड्रॉइड हैंडसेट की बैटरी जीवन को बचाने के लिए चाहते हैं, तो लाइव वॉलपेपर का उपयोग न करें। आप लाइव वॉलपेपर के बजाय ब्लैक वॉलपेपर या काले थीम का उपयोग कर सकते हैं।
4) अपने फोन होम स्क्रीन विडगेट को प्रबंधित करें -
अगर आपके एंड्रॉइड फोन होम स्क्रीन ज्यादा विडगेटस है तो यह भी आपके मोबाईल की बैटरी जल्दी लो होने का कारन है | आप होम स्क्रीन पर कम से कम विड्गेट्स रखे, जो अनावश्यक है उसे निकल दीजिये, यह उपाय भी आपके मोबाईल, एंड्रॉइड फोन के बैटरी लाईफ को बढा देगा।
5) स्थान सेवाओं (Location) को बंद करें -
जिपिएस याने की लोकेशन सर्विस यह सर्विसेस भी आपके मोबाईल की बैटरी की बहोत ज्यादा मात्र में इस्तेमाल करता है जिसके कारन आपको लो बैटरी की समस्या का सामना करना पड़ता है | अगर आप यह सर्विस यूज नहीं कर रहे हो तो अच्छा होता है की आप अपने ड़ीव्हईस का जीपीएस बंद रखे ! अगर आपको यह पता नहीं कि स्थान जीपीएस सेवाओं को कैसे बंद करना है तो यह पोस्ट पढ़ें ... एंड्रॉइड फोन पर स्थान सेवाओं (जीपीएस) सेवाएं कैसे बंद करें.
6) आपकी बैटरी को अत्यधिक गर्मी से दूर रखें -
अत्यधिक गर्मी से अपनी एंड्रॉइड बैटरी को दूर रखने से आप अपने एंड्रॉइड फोन के बैटरी जीवन को बचा सकते हैं।
7) Wi-Fi को उपयोग में न होने पर बंद करें -
जब आप अपनी वाई-फाई सेवा का उपयोग करते हैं तो आपका एंड्रॉइड डिवाइस अधिक बैटरी का उपयोग करता है इसलिए अगर आप एंड्रॉइड फोन के बैटरी लाईफ को बचाना चाहते हैं, तो उपयोग में नहीं होने पर वाई-फाई सेवा बंद करना न भूलें।
8) ऑटो अपडेट अक्षम करें -
मोबाईल के ऑटो अपडेट के वजह से भी हमारे मोबाईल की बैटरी कम होती है इसिलिओये आप मोबाईल सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट अक्षम कर सकते हो जिससे आपके मोबाईल की बैटरी कम होने की समस्या से बह जाओगे |
9) बैटरी सेवर इंस्टॉल करें -
आज Google Play Store पर कई बैटरी सेव्हर एप्लीकेशन्स उपलब्घ है, उनमे से किसी एक एंड्रॉइड ऐप को डाउनलोड करकर अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टॉल कर दीजिये, जिससे फोन की बैटरी लाईफ बचाने में मदद होगी।
अगर आप कोनसा बैटरी सेवर app अपने एंड्राइड में इनस्टॉल करे इस दुविधा में हो तो 'एंड्राइड टॉप टेन बैटरी सेवर ' यह आर्टिकल पढ़ना ना भूले यह आर्टिकल आपको सही बैटरी सेवर app खोजने में मदद करेगा | यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप निचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूले | और अगर आपको ऊपर लिखे गए बैटरी बचाने के तरीकों के आलावा कोई और भी तरीके पता हो तो वह भी हमारे साथ शेयर करना न भूले |
0 comments:
Post a Comment