
बीमारी से अच्छी बात है की उचित खबरदारी लेकर बीमारी को टाला जाये, इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपने एंड्राइड हैंडसेट को व्हायरस इन्फेक्टेड होने से बचा सकते है | यहापर हम ५ उपाय बता रहे है जो आपके मोबाईल को व्हायरस से बचने में मदद करेंगे !
१) मोबाईल में एंटी-व्हायरस इंस्टाल करे |
२) मोबाईल सेक्युरिटी में अननोन सोर्सेस (Unknown Sources) इंस्टाल को ब्लॉक करे
३) फ्री रिचार्ज, मेक मनी जैसे लुभावने Apps इनस्टॉल न करे |
४) App परमीशन को रीड करना न भूले
५) अपने मोबाईल को नियमित रूप से स्कैन करे |
१) मोबाईल में एंटी-व्हायरस इंस्टाल करे -
अगर आप अपने मोबाईल से ज्यादा नेट सर्फिंग करते हो, अडल्ट वैबसाइटस को विजिट करते हो तो आपके मोबाईल में व्हायरस आने के चांसेस बहोत ज्यादा है | अडल्ट वैबसाइट हर तरीके से पैसे कमाने में लगी रहती है| वहा से आप कंटेंट डाउनलोड करते हो तो उन कंटेट के मध्यम से भी आपके मोबाईल में व्हायरस आने के चांसेस होते है | अगर आपके हैंडसेट में कोई अच्छा सा एंटी-व्हायरस इनस्टॉल किया हुवा होता है तो आपकी डाउनलोड की जानेवाली हर फाईल को एंटी-व्हायरस स्कैन करता है और अगर कोई खतरा होता है तो आपको सावधान कर देता है | अब मोबाईल सेक्युरिटी के लिए कम से कम कीमत में मिलनेवाले एंटी-व्हायरस भी उपलब्ध है जिसे आप अपने मोबाईल में इंस्टाल करकर मोबाईल को व्हायरस से बचा सकते है | अगर आपका बजेट एंटी व्हायरस खरीदने का नहीं है तो आप अपने मोबाईल में फ्री एंटीव्हायरस भी इनस्टॉल कर सकते हो | हम यहापर कुछ एंटीव्हायरस के नाम बता रहे ह जो आप गूगल प्लेस्टोअर से इंस्टाल कर
सकते अगर आपको Apk फाईल की आवश्यकता है तो एंटीव्हायरस के आगे डाउनलोड बटन पर क्लिक करकर भी डाउनलोड कर सकते हो
अ) CM Security Lite ( Download )
ब) DU Antivirus ( Download )
अगर आप आपके मोबाईल के सेटिंग में जाओगे तो आपको मोबाईल सिक्यूरिटी का ऑप्शन मिलेगा | यह ऑप्शन पहले से ही डिसेबल रहता है, जो आपके मोबाईल में अन-अथोराईझड़ Apps को इनस्टॉल होने नहीं देता | अगर आप बहार से(गूगल प्लेस्टोअर के आलावा कही से भी) डाउनलोड की हुयी Apk फाईल इनस्टॉल करने का प्रयास करते हो तो आपका मोबाईल हैंडसेट यह ऑप्शन इनेबल करने से पहले आपको चेतावनी का मेसेज देता है | अगर आप यह ऑप्शन नॉर्मली डिसेबल ही रहने देते हो तो ये डिफेंडर की तरह काम करता है | पर कभी कभी क्या होता है की हमारे काम का अप्लिकेशन होता है, जो Apk फाईल के रूप में हमारे पास मौजूद होता है जिसे हम मोबाइल अननोन (Unknown) सौर्सेस फाईल इंस्टालेशन इनेबल कर देते है और फाईल इंस्टाल करते है पर फिर डिसेबल करना भूल जाते है तो यह भी आपके मोबाईल में व्हायरस की लागन होने का कारान होता है | इसीलिए आप हमेशा अननोन सौर्सेस इनस्टॉल ऑप्शन कोओक्क रखे |
३) फ्री रिचार्ज, मेक मनी जैसे लुभावने Apps इनस्टॉल न करे |
फ्री रिचार्ज आपको बहोत ही महंगा पड़ सकता है | यह हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसे तमाम लोग कह रहे है है जो फ्री रिचार्ज, झट से पैसे कमाओ वाले एंड्राइड अप्लिकेशन्स के साथ अपने मोबाईल व्हायरस ले आये | आपके मोबाईल का हेल्थ अगर ठीक थक रखना है तो यह बेहद जरुरी है की आप फ्री रिचार्ज , मेक मनी जैसे अप्लिकेशन से दूर ही रहो | अपना दिमाग चलाओ, कोई भी पैसा बाटने के लिए नहीं बैठा है उसके पीछे कुछ न कुछ कारन है जिसमे आपको लुभाकर उनका फायदा है और आपका नुकसान. इसीलिए आप ऐसे अप्लिकेशन्स से दूर ही रहिये |
४) App परमीशन को रीड करना न भूले :
आप कोई भी अप्लिकेशन आपके मोबाईल में इनस्टॉल करने जाते हो तो आपके मोबाईल स्क्रीन पर आपको इनस्टॉल होनेवाला App आपके मोबाईल में क्या क्या एक्सेस करता है यह दिखाई देता है | अगर आप अपने स्मार्टफोन की तरह स्मार्ट बनकर यह रीड करोगे तो आपको किस अप्लिकेशन को क्या क्या एक्सेस करने की परमिशन देनी है यह डिसाइड कर पाओगे | इससे आप आपके मोबाईल में से निजी डाटा को प्रोटेक्ट कर पाओगे | जो आपको आपका मोबाईल हैक होने से बचाएगा |
५) अपने मोबाईल को नियमित रूप से स्कैन करे |
अगर आपने मोबाईल में एंटीव्हायरस इनस्टॉल किया हुवा है तो नियमित रूप से स्कैन करना न भूले और जो थ्रेट फईल्स डिटेक्ट की ई है उन्हें तुरुन्त ही डिलीट कर दीजिये |
आपको यह जानकारी कैसी लगी ये कमेन्ट करके बताना न भूलिए | अगर आपको तकनीक से जुडी और बाते जाननी है तो हमें सब्सक्राईब करे | फ्री सब्सक्राइब करने पर आपको तकनीक से जुडी जानकारी आपके इमेल द्वारा प्राप्त होगी |
0 comments:
Post a Comment